मंगलायतन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन

'उच्च शिक्षा में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली का प्रभाव एवं महत्व' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन

0 58

 

जबलपुर

एमपीमंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर एवं विज्ञान और तकनीकी शब्दावली आयोग उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में ‘उच्च शिक्षा में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली का प्रभाव एवं महत्व विषय पर, संगोष्ठी के द्वितीय दिवस पर प्रातः 9:30 बजे से तृतीय तकनीकी सत्र का प्रारंभ किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलगुरु, प्रोफेसर के.आर.एस. संबाशिवा राव ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली के महत्व पर प्रस्तुतीकरण दिया । विश्वविद्यालय की उपकुलपति प्रोफेसर विनीता कौर सलूजा ने भी शोध ज्ञान के माध्यम से हिंदी के पारिभाषिक शब्दावली के व्यावहारिक ज्ञान पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से व्याख्यान प्रस्तुत किया। वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग के इंजीनियर एम .एल.मीणा ने कहा पिछले 6 दशकों से अधिक की वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग की शानदार यात्रा के दौरान विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, कृषि और चिकित्सा, विज्ञान सहित विभिन्न विषयों में 10 लाख से भी अधिक अंग्रेजी शब्दों के लिए कार्य, आयोग द्वारा हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में शब्दावली का विकास किया है।
कार्यक्रम के चतुर्थ तकनीकी सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर गिरीश नाथ झा अध्यक्ष सी.एस. टी. टी ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग की विकास यात्रा पर अपने विचार प्रस्तुत किए‌।सेवानिवृत्त, विभागाध्यक्ष एवं डीन ,गणित विभाग ,रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की प्रोफेसर पूर्णिमा जैन गणितीय पारिभाषिक शब्दावली पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात डॉ दिलीप सिंह हजारी, प्राचार्य ,महाराष्ट्र कॉलेज जबलपुर ने पारिभाषिक शब्दावली के सिद्धांतों का व्यावहारिक वर्णन किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संगोष्ठी की संयोजक डॉ स्वाति सक्सेना के प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । इस अवसर पर मंगलायतन विश्वविद्यालय अलीगढ़ के प्रोफेसर एवं डीन रविकांत जी , विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. बी .एस . नागा किशोर , उप कुल सचिव डॉ. वंदना तिवारी ,समस्त संकायाध्यक्ष ,विभागाध्यक्ष, निदेशक प्रशासन डॉ आशुतोष सक्सैना, सभी प्राध्यापक गण छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ.आशीष मिश्रा एवं डॉ आराधना सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. आशीष मिश्रा ने किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.