जबलपुर ब्यूटीशियन वेलफेयर एसोसिएशन संस्थान के तहत

सुबह 9:30 बजे दीप प्रजलान जिसमें आदरणीय ज्ञानेश्वरी दीदी एवं डॉक्टर अखिलेश गुमास्ता के द्वारा किया जाएगा

0 19

जबलपुर । जबलपुर में पहली बार नगर अागमन पर टॉप बिजनेस अचीवर्स अवार्ड शो 2024 बॉलीवुड सितारा भाग्यश्री जी के द्वारा पूर्ण उम्दा कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा । जो अपने-अपने क्षेत्र में बहुत शानदार कार्य करते हुए ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं । पत्रकार वार्ता के दौरान डॉक्टर आराधना चौहान ने बताया की 8 जून 2024 को शान एलिजे में अनेकों प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद विजेताओं जो मेकअप, हेयर स्टाइल, और मेहंदी के अलावा मिस एमपी, मिसेज एमपी, राजपूताना लुक के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिसमें माननीय पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह जी कार्यक्रम में मुख्य रूप से पस्थित रहेंगे । कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक संपन्न होगा इस कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजर डॉक्टर आराधना चौहान, निधि राजपूत एवं प्रवेश मालवीय द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

 

कार्यक्रम का विवरण

सुबह 9:30 बजे दीप प्रजलान जिसमें आदरणीय ज्ञानेश्वरी दीदी एवं डॉक्टर अखिलेश गुमास्ता के द्वारा किया जाएगा

9:30 से 10:30 बजे लाइव सेमिनार जिसमें आरती द्विवेदी मेकअप आर्टिस्ट के द्वारा होगा यह लाइव सेमिनार 6:00 तक चलेगा जिसमें 10:30 से 11:30 बजे तक प्रसून सिंह 11:30 से 12:30 स्वामी इस्कंडे ए 12:30 से 1:30 बजे तक प्रदीप सिंह चौरसिया दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक माधुरी संभ्रांता, शाम 4:00 से 5:00 बजे तक नीता पारेख
6 से 6:30 बजे माननीय राकेश सिंह का स्वागत टॉप अचीवर्स अवार्ड शो जो की मिस एमपी मैसेज एमपी राजपूताना लुक शाम 6:00 बजे से 6:30 तक होगा और भाग्यश्री के द्वारा शाम 6:30 से 7:30 तक अवार्ड सेरेमनी की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.