महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशन में निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारीयों ने कचरा संग्रहण की संभाली कमान

कचरा संग्रहण व्यवस्था को दुरस्त करते हुए कमान संभाली|

0 42

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशन में निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारीयों ने कचरा संग्रहण की संभाली कमान

जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशन में निगम के सभी संभागों के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं कर्मचारियों ने आज पिछले कई दिनों से चली आ रही कचरा संग्रहण व्यवस्था को दुरस्त करते हुए कमान संभाली| निगमायुक्त के निर्देशानुसार समस्त संभाग के अंतर्गत सभी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों, स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर डोर टू डोर कार्य कराया जा रहा है। निगम के समस्त संसाधन लगा कर समस्त वार्डो में कचरा संग्रहण का कार्य कराया जा रहा है विगत कुछ दिनों से एस्सेल कम्पनी द्वारा लगातार कचरा संग्रहण कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी, जिससे शहर के आम नागरिकों को परेशानी हो रही थी, जिसके बाद नगर निगम द्वारा कम्पनी को लगातार चेतावनी दी जा रही थी इसके बावजूद कार्य में किसी भी तरह का सुधार नहीं किया गया अपितु कार्य को बंद कर दिया गया। जिसके बाद के नागरिकों की परेशानी को निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुए निगम के समस्त अधिकारियों को निगम के सभी संसाधनों का उपयोग कर शहर के सभी वार्डों की एक-एक गली से कचरा संग्रहित करने के निर्देश दिए। निर्देशों का गंभीरता से पालन करते हुए आज सभी संभागों ने आज संभाग की क्षमता के अनुरूप कचरा संग्रहण किया। उपायुक्त संभव आयाची ने बताया की शहर की कचरा व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु निगम के 79 वार्डों में निगम द्वारा संचालित दो ट्रान्सफर स्टेशन एवं 13 कम्पेक्टर, 20 जे सी बी, 10 डम्फर, 18 ट्रेक्टर ट्राली, 10 नग 407 एवं 309 टिपर वाहन के अतिरिक्त प्राइवेट 2 नग जे सी बी एवं 8 डम्फर ,100 ट्राई साइकिल रिक्शा, एवं 50 हैंड कार्ट लगाकर कचरा संग्रहण कर कठोंदा प्लांट पहुचाया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया की शहर की आम जनता के कचरे के संग्रहण हेतु आगामी समय में और भी संसधानो को बढ़ाने की कवायद की जा रही है, जिससे शहर के सभी क्षेत्रो में शत प्रतिशत कचरा संग्रहण हो सके, वर्तमान में नगर निगम स्वयं के संसाधन लगाकर प्रतिदिन घरों से निकालने वाले कचरे को प्लांट तक पहुँचने का कार्य किया जा रहा है। विगत तीन दिनों से 500 टन प्रतिदिन से अधिक कचरा प्लांट पहुँचाया जा रहा है साथ ही गाड़ियो के रूट बनाकर जीपीएस मैपिंग के आधार आईसीसीसी दमोहनाका से उनकी मैनिटरिंग कार्य किया जा रहा है एवं प्रत्येक वार्ड में रहवासीयो से कॉलसेंटर के माध्यम से लगातार संपर्क करके गाड़ियो का फीड बैक भी लिया जा रहा है। प्रतिदिन सीएसआई कि मैराथन बैठक भी ली जा रही है जहां प्रतिदिन कमियों में सुधार के उपायो में चर्चा की जाती है जिससे कार्य में और गुणात्मक सुधार आ सके।
उन्होंने यह भी बताया की कचरा संग्रहण से संबंधित अगर किसी भी आम नागरिक को अगर कोई परेशानी होती है तो वह 0761-2637501 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.