जिला रेडक्रास सोसायटी के मार्गदर्शन मे
शिविर एवं 70 प्लस वाले समस्त नागरिकों का आयुष्मान कार्ड कैंप लगाया
जिला रेडक्रास सोसायटी के मार्गदर्शन मे
,आवामी फलाह सोसाइटी, एम ए फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 24/12/2024 को रज़ा चौक कदीर मुंशी जी के बारात घर में में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं 70 प्लस वाले समस्त नागरिकों का आयुष्मान कार्ड कैंप लगाया जिसमें शासकीय यूनानी औषधालय के प्रमुख डॉक्टर की टीम साथ ही सुख सागर हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सेवाएं दी
इस कैंप में 200 लोगों की जांच एवं निशुल्क मेडिसिन एवं 150 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना कर दिया गया।
कैंप के सफल आयोजन में मुख्य माननीय विधायक लखन घनघोरिया जी एवं संस्था के अध्यक्ष गुलाम रसूल जी रेडक्रास सोसायटी के मेंबर सिविल डिफेंस के डिविजन वार्डन सुनील गर्ग, एम.पी.जी के अध्यक्ष मोहम्मद मेहदी , आवामी फलाह सोसाइटी के खतीब अंसारी , एम ए फाउंडेशन के शाहनवाज अहमद ,सरफराज , समीउल्लाह , मुईन भाई मुबीन,शाहरुख, निहाल मंसूरी,जावेद शकील अहमद , उपस्थित रहे