स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी की पहल पर
केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी की पहल पर
सभी कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लिया लाभ – विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी
जबलपुर। शहर की सफाई व्यवस्था में महात्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाई संरक्षकों का नगर निगम द्वारा लगातार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी की पहल पर नगर निगम संभाग क्रमांक 10 रॉंझी में कार्यरत नियमित, संविदा, एवं आउटसोर्स के सफाई संरक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। ।
इस अवसर पर केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने सभी 250 सफाई मित्रों को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान उन्होंने एक-एक सफाई मित्रों से बातचीत की और उनके कुशल हाल चाल की जानकारी लेते हुए सेहत पर भी ध्यान रखने की शुभकामनाएॅं दी। शिविर के अंत में श्री रोहाणी ने नवरात्रि पर्व की भी बधाई एवं शुभकामनाएॅं दी।
इस अवसर पर पार्षद दामोदर सोनी, निशांत झरिया, श्रीमती संतोषी ठाकुर, दसरथ पटेल, हेमराज सराठे, कैलाश रजक, राजू तोमर, बंटी बेन, आलोक मित्रा, आदि सम्मिलित हुए।