भारत सरकार, जनजाति विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास जी उईके जी का दिनांक 24/8/2024 को जबलपुर आगमन हुआ।
माननीय मंत्री जी द्वारा राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह निर्माणाधीन स्मारक स्थल का निरीक्षण किया।
भारत सरकार, जनजाति विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गा दास जी उईके जी का दिनांक 24/8/2024 को जबलपुर आगमन हुआ। माननीय मंत्री जी द्वारा राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह निर्माणाधीन स्मारक स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यहां आकर मै गौरानवित महसूस कर रहा हूं और गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संरक्षण संघ जबलपुर के संभागीय अध्यक्ष किशोरी लाल भलावी, कार्यवाहक अध्यक्ष अजय झारिया, जिलाध्यक्ष नेम सिंह मरकाम, एड. बालकिशन चौधरी, गया प्रसाद धुर्वे, राजेंद्र तेकाम, सेखलाल आर्मो, मुक्तेश्वर राव, घनश्याम यादव, दिशा इनवाती, अंजना इनवाती, आदि पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया । वहीं चर्चा करते हुए पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि वर्ष 1980 से राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह स्मारक स्थल के विकास के संबंध में प्रयासरत हैं। मांग की गई की आदिवासी संस्कृति के अनुरूप संग्रहालय का निर्माण किया जाए जैसे की एक विशाल द्वार, एक 52 गढ़ का स्तंभ, संग्रहालय की देखरेख हेतु कार्यालय / एक कक्ष और उत्पाद एवं अन्य आदिवासी साहित्य सामग्री बेचने हेतु एक कमर्शियल काम्पलेक्स बनाया जाए। जिसमें कार्यक्रमों के लिए 500 सीटर एक हाल हो तथा विभिन्न अवसरों पर कार्यक्रमों में उपस्थित होने श्रद्धालुओं के लिये रुकने ठहरने की भी उचित व्यवस्था हो। माननीय मंत्री जी ने अच्छे से अच्छा संग्रहालय बनाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। और बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी की ओर से आशवस्त किया गया है कि संग्रहालय बनाने में जितनी भी राशि की आवश्यकता हो तो तुरंत बताएं धन की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। और अच्छे से अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करें जिससे कि दूर-दूर से लोग आदिवासी संस्कृति से परिचित हो और यहां संग्रहालय देखने आए और राजा साहब के दर्शन करें। इस अवसर पर राजेंद्र कापसे, मुक्तेश्वर राव, जय केवट कोमलसिंह मार्को, भानसिंह तेकाम, संजु ठाकुर, झलकलाल मरावी, श्रीमती गायत्री मरावी, गया सिंह धुर्वे, सचिन, आदि उपस्थित थे।