अज्ञात लोगों ने तोड़ा पेशाब घर,व्यापारियों को हुई परेशानी
गंजीपुरा में रोड में आधी रात को अज्ञातों ने मचाया उत्पाद,पेशाब घर में की तोड़फोड़
जबलपुर। गंजीपुरा स्थित मेन रोड में बने पेशाब घर में मंगलवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने उत्पाद मचाते हुए तोड़फोड़ कर दी। जिसके चलते पेशाब घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। अज्ञात लोगों के इस उत्पाद के कारण व्यापारियों में काफी रोष व्यक्त है। व्यापारी संघ और स्थानीय रहवासियों ने इसका विरोध करते हुए नगर निगम में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही जल्द ही अज्ञातों के खिलाफ कार्यवाही करने और पेशाब घर को सुव्यवस्थित बनाने के लिए भी मांग की है। जिस पर नगर निगम के अधिकारी- कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी संघ और स्थानीय रहवासियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही वह इस पर कार्यवाही करेंगे और पेशाब घर को मरम्मत भी कराई जाएगी।
गंजीपुरा व्यापारी संघ से मिली जानकारी के अनुसार गंजीपुरा मेन रोड में पेशाब घर बना हुआ है, जहां पर व्यापारी और यहां पर आने वाले ग्राहकों, दुकानदारों सभी पेशाब घर का इस्तेमाल करते हैं। मंगलवार की रात बाजार बंद होने के बाद कुछ अज्ञातों ने पेशाब घर में तोड़ फोड़ कर दी थी। जिसके कारण दूसरे दिन सुबह पेशाब घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिला है। इसके बाद व्यापारी संघ और स्थानीय रहवासियों ने नगर निगम में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसकी मरम्मत कराई जाएगी। वहीं व्यापारी किशोर बबलेचा, राजा जैन, प्रकाश खत्री, सुरेश गुलाबवानी, गोपीलानी, सुभाष जावा, संजय सोनी, राजेंद्र साहू, कृष्णा राय, प्रवीण जैन आदि ने मांग की है कि तोड़फोड़ पर करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के ऊपर जल्द ही कार्यवाही होनी चाहिए।