राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जबलपुर में मोतियाबिंद से ग्रसित बालिका उन्नति केवट को मिला लाभ।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जबलपुर में मोतियाबिंद से ग्रसित बालिका उन्नति केवट को मिला लाभ।

0 59

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जबलपुर में मोतियाबिंद से ग्रसित बालिका उन्नति केवट को मिला लाभ।

श्री सुभाष शुक्ला- जिला प्रबंधक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला चिकित्सालय जबलपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दिनांक 22.05.2024 को उन्नति केवट पिता दीपक केवट उम्र 07 माह निवासी मढई, व्हीकल फक्ट्री, जबलपुर की बायें आँख के मोतियाबिंद की सफल सर्जरी फेको पद्यति से एवं लेंस का प्रत्यारोपण डॉ. तरूण अहिरवाल नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा नेत्र रोग विभाग विक्टोरिया की टीम के सहयोग से किया गया। सफल सर्जरी के बाद बच्चों के परिवार ने श्री दीपक सक्सेना कलेक्टर जबलपुर, डॉ. संजय मिश्रा-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. मनीष मिश्रा-सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. ऊषा दत्त- नेत्र विभाग, श्री सुभाष शुक्ला- जिला प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं आर.बी.एस.के टीम का आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.