ब्रिटिश फ़ोर्ट के विद्यार्थियों की अभूतपूर्व सफलता

ब्रिटिश फ़ोर्ट के विद्यार्थियों की अभूतपूर्व सफलता

0 44

जबलपुर,कक्षा 10वी एवं 12वीं के सीबीएसई के परिणाम 13 मई को घोषित हो गए हैं। जिससे भारत के सभी विद्यार्थियों में काफी उत्साह रहा। ब्रिटिष फोर्ट स्कूल के विद्यार्थियों में भी उत्साह की लहर रही। कक्षा 12वी एवं 10वीं के टॉपर में प्रांजल जैन, महक जैन, अष्टमी जैन, षिवम प्रजापति, ज्योति मेहरा, तनुश्री राय, पाषर््वी जैन, दीपेष गुप्ता, गुनप्रीत सिंह कपूर, रियांस मेलानी, शाहीद रजा अनसारी, अनमोल सोनी, धनेन्द्र शर्मा, कनिका गौतम, दीव्य गरेवाल, कौषिकी अग्रवाल, इषिका साहू, आयुषी पटेल एवं आयुष पटेल के 95 प्रतिषत अंक रहे जो की तारीफ के काबिल हैं। जबकि कई छात्र-छात्राओं ने कडी मेहनत कर 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए जिससे अभिभावकों एवं षिक्षकों में काफी उत्साह पाया गया। अभिभावकों शिक्षकों एवं मैनेजमेंट ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.