महाविद्यालय मैं स्नेह सम्मेलन में हुए विविध आयोजन एवं प्रतियोगिताएं
....प्रथम चरण संपन्न..
महाविद्यालय मैं स्नेह सम्मेलन में हुए विविध आयोजन एवं प्रतियोगिताएं
….प्रथम चरण संपन्न..
पनागर………….शासकीय कला महाविद्यालय पनागर में वार्षिक स्नेह सम्मेलन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. के. जैन के संरक्षण तथा अवधेश दुबे स्नेह सम्मेलन प्रभारी के मार्गदर्शन में प्रथम चरण के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें साहित्यिक, सांस्कृति, खेल-कूद, शतरंज, कैरम, बैडमिन्टन, एथलेटिक्स (ट्रेक एण्ड फील्ड) कलश सज्जा, कैश सज्जा, थाल सज्जा, सलाद सज्जा, मेंहदी, व्यजन प्रतियोगिता, रांगोली, एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, लोक नृत्य, नाटक, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता (भारतीय ज्ञान परम्परा एवं संस्कृति अनुसार) आयोजित की गई। कॉलेज के बच्चों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी कला की प्रस्तुति की