31 को सुंदरपुर में श्री राम प्रभात फेरी की 34वीं वर्षगांठ मैं विविध आयोजन

0 3

31 को सुंदरपुर में श्री राम प्रभात फेरी की 34वीं वर्षगांठ मैं विविध आयोजन

पनागर ….श्री राम प्रभात फेरी सुंदरपुर की 34 वी वर्षगांठ 31 दिसम्बर 2024 दिन मंगलवार को हनुमान गढ़ी सुंदरपुर में समय दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित है जिसमे लगभग 40 गाँवो से प्रभात फेरी सम्मिलित हो रही है सभी प्रभात फेरी प्रमुखो का सम्मान समारोह भी किया जाएगा और युवा सेवा संगठन जबलपुर द्वारा निशुल्क डेन्टल शिविर हितकारनी डेंटल कॉलेज ,फिजियो थेरेपी शिविर डॉ कुनाल पटले ,और देवजी नेत्रालय द्वारा निः शुल्क मोतियाबिंद जांच व आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे श्रीराम प्राभात फेरी प्रमुख नारायण प्रसाद यादव ,शारदा यादव ,वंदना ,राकेश ठाकुर, रत्नेश साहू व सुमित यादव ने सभी से उपस्थित होने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.