शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराई हुई 5 मोटर सायकिलें कीमती 3 लाख रूपये की जप्त

अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी- थाना लार्डगंज अपराध क्रमांक 264/24 एवं अप क्र 267/24 धारा 379 भादवि थाना गोरखपुर अपराध क्रमांक 399/24 धारा 379 भादवि

0 37

 जबलपुर-पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा 01 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 5 मोटर सायकिले कीमती 03 लाख रूपये की जप्त की गयी है।

थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि विगत कुछ दिनों से गोलबाजार मे लगी प्रदर्शनी के बाहर से कुछ वाहन चोरी जाने की घटनायें हो रही थी जिसे दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी की जा रही थी। दौरान पतासाजी के क्राईम ब्रांच को एक युवक के वाहनो के पास संदिग्ध हालत मे खडे होने की सूचना पर दबिश दी जहॉ एक युवक संदिग्ध हालत मे खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम पवन पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी पेट्रोल पंप के सामने शारदा चौक थाना गढ़ा बताया, जिसे थाने लाकर सघन पूछताछ की गयी तो करीबन 20-22 दिन पहले गोल बाजार मे लगी प्रदर्शनी के बाहर मेन रोड के किनारे से हार्नेट मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एनजी 5447 एवं एक मोटर साइकिल डीलक्स एमपी 15 एन एम 0250 को चोरी करना बताते हुये इनके अलावा दिनांक 06.05.2024 को रात्रि के समय छोटी लाइन गोरखपुर प्रदर्शनी के पास से मोटर सायकिल .डीलक्स एमपी 20 एनएन 3526 तथा दस पन्द्रह दिन पहले एक .पैसन प्रो मोटर सायकिल एमपी 19 एमव्ही 7401 सतना में अस्पताल के सामने से तथा एक मोटर सायकिल डीलक्स एमपी 49 एमटी 3399 खरया पेट्रोल पंप गोटेगाँव से चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराई हुई सभी मोटर साइकिल घर के पास नाला के किनारे छिपाकर रखना बताया आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई मोटर सायकल एमपी 20 एनजी 5447, मोटर साइकिल डीलक्स एमपी 15 एन एम 0250, मोटर सायकिल .डीलक्स एमपी 20 एनएन 3526, पैसन प्रो मोटर सायकिल एमपी 19 एमव्ही 7401 तथा मोटर सायकिल डीलक्स एमपी 49 एमटी 3399 जप्त करते हुये आरोपी पवन पटेल के विरूद्ध धारा 41(1-4) सी.आर.पी.सी /379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये थाना लार्डगज में 2 मोटर सायकिलों के चोरी जाने की रिपोर्ट पर पजीबद्ध अपराध क्रमांक 264/24 धारा 379 भादवि एवं अप क्र 267/24 धारा 379 भादवि तथा थाना गोरखपुर के अपराध क्रमांक 399/24 धारा 379 भादवि मे विधिवत गिरफ्तारी करते हुये जिला सतना एवं नरसिंहपुर में भी अपराध पंजीबद्ध है सम्बंधित थानों को सूचना दी गयी है।

उल्लेखनीय भूमिका:- शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुई 5 मोटर सायकिल जप्त करने में उप निरीक्षक मनोज गोस्वामी , प्रधान आरक्षक आब्दुल सलीम, आरक्षक मानवेन्द्र, सौरभ तथा क्राईम ब्र्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल, मुकेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.