जबलपुर। सेठ गोविंददास जिला अस्पताल विक्टोरिया (DISTRICT HOSPITAL VICTORIYA) की 225 बिस्तर की एक्सटेंशन बिल्डिंग बनना शुरू हो गई है। पीआईयू (PIU) ने एक वर्ष में नई बिल्डिंग का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई बिल्डिंग के बाद जिला अस्पताल की कुल क्षमता 500 बिस्तर हो जाएगी। इसके साथ ही जिला अस्पताल को विक्टोरिया जिला अस्पताल बनाने का रास्ता खुल जाएगा। जिला अस्पताल को पीपीपी मोड पर मेडिकल कालेज में बदलने की योजना लगभग छह वर्ष पुरानी है। लेकिन एक्सटेंशन बिल्डिंग के निर्माण में विलंब के कारण मेडिकल कालेज की योजना ठंडे बस्ते में चली गई थी।