कटनी कैमोर थाना में अमरिया पार निवासी आरिफ खान के साथ गाली गलौज धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है छात्र ने आरोप लगाया है कि मेरे भाई का अनावश्यक प्रकरण में नाम डाल दिया गया है जब छात्र यह बात करने पुलिस स्टेशन पहुंचा तब कैमूर थाने के सब इंस्पेक्टर अनिल पांडे ने उसके साथ ग़लत व्यवहार किया
वहीं पुलिस का तर्क है कि मामले में राशिद खान जो आरिफ खान का भाई है उसके खिलाफ थाने में धारा 294 506 363 के तहत मामला दर्ज है व रंगदारी कर धमकी देते हुए पैसे की वसूली भी करता है हालांकि the प्रपंच वीडियो की पुष्टि नहीं करता है वीडियो के अनुसार आरिफ खान नामक युवक अपने भाई के प्रकरण में कैमूर थाने के सब इंस्पेक्टर अनिल पांडे के पास पहुंचा जिसे सब इंस्पेक्टर धक्का मारते दिख रहे हैं, इस पर छात्र द्वारा आपत्ति दर्ज करवाई गई कि वह लॉ स्टूडेंट है उसके साथ ऐसा बर्ताव ना किया जाए उसके बावजूद आरिफ खान नामक युवक को थाने में धक्का मुक्की गाली गलौज की गई वीडियो में सब इंस्पेक्टर अनिल पांडे धक्का मारते दिख रहे हैं इस पर छात्र द्वारा आपत्ति भी जताई गई की उसके साथ ईसा वार्ताओं ना किया जावे कम से कम उसकी बात तो सुनी जाये आरिफ खान ने आरोप लगाया कि उसके भाई का नाम अनावश्यक प्रकरण में डाल दिया गया है जब वह बात करने पहुंचा तो उसके साथ अनावश्यक धक्का मुक्की गाली गलौज की गई कैमूर पुलिस ने बताया कि मामले में रसीद खान जो आरिफ खान का भाई है उसके खिलाफ थाने में धारा 294 506 383 रंगदारी कर धमकी देते हुए पैसे की वसूली करने के
मामले में प्रकरण कायम किया गया था इस मामले की शिकायत हिमांशु चौहान 23 वर्ष निवासी कैमूर गेस्ट हाउस अमरिया पार निवासी ने की थी