विद्युत उपकरण लगाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी(FROUD) , डॉक्टर(DOCTOR) बने शिकार ,पढ़िए क्या है पूरा मामला

जबलपुर में एक डॉक्टर को कोल्ड स्टोरेज(COLD STORAGE) में विद्युत उपकरण लगाने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा

0 10

जबलपुर । यह मामला लार्डगंज थाना(LORDGANJ THAANA) क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने शक्ति इंजीनियरिंग कंपनी के प्रोपराइटर मनीष सिन्हा (MANISH SINHA)के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है । डॉक्टर सुबोध दरबारी ने अपने कोल्ड स्टोरेज में विद्युत उपकरण लगाने के लिए शक्ति इंजीनियरिंग कंपनी को ठेका दिया था। इस ठेके के तहत उन्होंने कंपनी के प्रोपराइटर मनीष सिन्हा को 52 लाख रुपये का भुगतान किया। लेकिन जब काम पूरा हुआ, तो डॉक्टर को पता चला कि कंपनी ने 33 लाख रुपये के फर्जी बिल थमा दिए हैं और कुल 25 लाख की धोखाधड़ी कर दी गई है।

 

जब डॉक्टर सुबोध दरबारी को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने मनीष सिन्हा से पैसे वापस लौटाने का दबाव बनाया। इस पर ठेका कंपनी ने उन्हें चेक दिए, लेकिन वे सभी बाउंस हो गए। इससे स्पष्ट हो गया कि कंपनी ने जानबूझकर उन्हें धोखे में रखा था।डॉक्टर ने इस मामले की शिकायत लार्डगंज थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मनीष सिन्हा के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में एफआईआर(FIR) दर्ज कर ली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.