मतदान प्रारंभ पुरुष की संख्या सर्वाधिक महिलाओं की संख्या कम
मतदान प्रारंभ पुरुष की संख्या सर्वाधिक महिलाओं की संख्या कम
7 मई आज मतदान प्रारंभ पुरुष की संख्या सर्वाधिक महिलाओं की संख्या कम आमला आज सुबह 11:00 बजे तक मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ 11:00 बजे तक स्थानीय गर्ल्स हाई स्कूल नगर पालिका परिषद स्कूल स्थानी तहसील के समीप स्थानीय सोमारी चौक स्थानीय बोर्ड की क्षेत्र रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में मतदान सुबह 7:00 बजे से समाचार लिखे जाने तक 11:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 20% के साथ प्रत्येक बूथ केंद्र में तीन वार्डो का मतदान जिसमें पुरुषों की संख्या बढ़-चढ़कर महिलाओं की अपेक्षा दुगना देखी गई वहीं मुस्लिम वार्ड वार्ड क्रमांक 6 में सुबह 11:00 बजे तक मतदान शुरुआती में बढ़-चढ़कर देखा जा रहा है शाम 6:00 बजे तक ंवरों का प्रतिशत 60% से अधिक हो सकता है फिलहाल शांति में चुनाव शहर के 18 वार्ड वह गांव पंचायत कनौजिया में किसान श्रवण पवार ने बताया दूध का व्यापार होने के कारण खेतों में कार्य के कारण शुभ है सुबह वोट देना पर पहुंचे वही गांव के स्कूल बूथ केंद्र में कृषक वर्ग की लंबी कतार सर्वाधिक देखी जा रही है वहीं शहर में भी पुरुष वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे वही बैतूल के आसपास सारणी क्षेत्र में भी मतदान केदो में शांति के साथ 20% तक 11:00 तक का मतदान सूचना है हरदा हर सूट टिमरनी क्षेत्र में भी शांति में मतदान हो रहा है सूत्र अनुसार 18 लाख 90000 से अधिक वोटर संख्या के आधार पर इस बार प्रतिशत पूर्व वर्ष की भांति 60% से अधिक मतदान होगा ऐसी संभावना जताई जा रही है बोरदही क्षेत्र में भी विकासखंड क्षेत्र के कारण सुबह के समय इटावा क्षेत्र में भी लंबी कतार सुबह 11:00 बजे तक देखी गई जहां 25% से अधिक का मतदान बताया जा रहा है वही जामबाड़ा क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार के कारण सुबह के समय सर्वाधिक भीड़ ग्रामीण कृषक महिलाओं की भी देखी जा रही है फिलहाल चुनाव प्रतिशत काम की संभावना जताई जा रही थी किंतु चुनाव प्रतिशत पूर्व की भांति 60% से अधिक होगा वहीं प्रशासन की चौक चौबन अच्छी व्यवस्था देखी जा रही है भीषण गर्मी की वजह से भूत केंद्र में कूलर पंखे के इंतजाम किए हैं वह प्रशासनिक निर्वाचन तहसीलदार पूनम साहू एसडीम शैलेंद्र बडोनिया नगर पालिका अधिकारी चौधरी निर्वाचन प्रभारी दिलीप सोनपुर हुआ मतदान कर्मी शांति में मतदान कर रहे मतदान केदो के बाहर मीडिया कर्मी देखे गए फिलहाल मतदान शांति में हो रहा है