गौरीघाट में उमाघाट के ऊपर तक आया पानी

8-9 अगस्त से फिर झमाझम के चांस बन रहे हैं। स्थानीय मौसम वेधशाला से मिली जानकारी

0 43

 

जबलपुर,बरगी बांध के 17 गेट खोलकर छोड़े जा रहे 1.77 तीन दिन का लाख लीटर क्यूसेक पानी से नर्मदा उफान आंशिक रेस्ट, 8 से पर है। नर्मदा तटों पर फिर डामाडाम लोगों से तटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने लगातार मुनादी कराई जा रही है। आज सुबह नर्मदा का जलस्तर गौरीघाट तट उमाघाट के ऊपर से बह रहा था। उधर तिलवारा घाट पर बना पुराना पुल लगभग डूबने की कगार पर था। इस बीच मौसम विदों ने राहत की खबर दी है। उनकी मानें तो 5 से 7 अगस्त तक तीन दिन बारिश से हल्की राहत के आसार हैं। बीच-बीच में आंशिक बूंदाबांदी होती
रहेगी। 8-9 अगस्त से फिर झमाझम के चांस बन रहे हैं। स्थानीय मौसम वेधशाला से मिली जानकारी
मौसम खुलते ही उमस का हमला
इधर मौसम खुला नहीं उधर उमस हमलावर हो गई। आज सुबह से खिली धूप ने लोगों का हाल बुरा कर रखा है। पसीना पोछते समय काट रहे हैं। कल तक जो सावन का आनंद महसूस हो रहा था आज धूप खिलते ही उमस भरी तीखी गर्मी से गाफूर हो गया।
सबसे ज्यादा मण्डला में पानी
संभाग में सबसे ज्यादा पानी मण्डला जिले में रिकॉर्ड किया गया है। यहां अब तक 969.0 मिलीमीटर (38.11 इंच) पानी गिर चुका है। चूंकि मण्डला बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में शामिल है अतः बांध का जलस्तर नियंत्रित करने 17 गेट खोलना पड़े।
के अनुसार इस रैनी सीजन 1 जून से आज सुबह तक 856.3 मिलीमीटर (33.7 इंच) पानी गिर चुका है। गत वर्ष इस अवधि में 898.8 मिलीमीटर (35.38 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.