जलसंसाधन विभागीय खेल प्रतियोगिता आज से

दिसम्बर 2024 तक रानी ताल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

0 5

जलसंसाधन विभागीय खेल प्रतियोगिता आज से
शासन से मान्यता प्राप्त मध्यप्रदेश सिंचाई जलसंसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब की 33वीं अन्तर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 से 21
दिसम्बर 2024 तक रानी ताल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता के संबंध में पत्रकार वार्ता जबलपुर में सम्पन्न हुई
विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष शक्ति ठाकरे ने बताया कि खेल प्रतियोगिता क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब जबलपुर के तत्वावधान में आयोजित होगी इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 500 पुरुष तथा 50 महिला खिलाड़ी 11 स्पर्धाओं में अपने खेल कोशल का प्रदर्शन करेगी जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, शूटिंगबाल लॉन टेनिस केरम शतरंज दोड़ बेडमिंटन व्हालीवाल, फ़ुटबॉल,टेबल टेनिस की स्पर्धा होगी । पत्रकारों को जवाब देते हुए स्पोर्ट्स क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मंडलिक ने बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रथम बार इतनी बड़ी संख्या में महिला अधिकारी कर्मचारी भी शामिल होगी जो बेडमिंटन केरम तथा शतरंज में खेल कोशल का प्रदर्शन करेगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ रानी ताल स्टेडियम में 11 बजे ए०के० डेहरिया मुख्य अभियंता बेन गंगा कछार सिवनी,डी०एल०वर्मा मुख्य अभियंता रानी अवंती बाई लोधी सागर संभाग बरगी हिल्स जबलपुर,तथा सुधीर सक्सेना अधीक्षण यंत्री ( प्रशासन) प्रमुख अभियंता जलसंसाधन विभाग भोपाल एवं नोडल अधिकारी खेल प्रतियोगिता के मुख्य आतिथ्य तथा विशेष आतिथ्य में सम्पन्न होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पोर्ट्स क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मांडलिक करेंगे। आज पत्रकार वार्ता में प्रतियोगिता की आयोजक श्रीमती संगीता दिवाकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष पी०के०जैन प्रांतीय अंकेक्षक अवधेश भटनागर अतिरिक्त महासचिव मुईन उद्दीन कुरेशी, संयोजक दिनेश श्रीवास्तव , क्षेत्रीय अध्यक्ष जबलपुर शक्ति ठाकरे भी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.