हम प्रकृति को दूषित कर अपने ही स्वास्थ्य को खराब कर रहे है विमला दीदी जी

हरी भरी वसुंधरा बनाने के लिए चाहिए अंतर्मन की स्वच्छता

0 42

जबलपुर – हरी भरी वसुंधरा बनाने के लिए चाहिए अंतर्मन की स्वच्छता – विमला दीदी जी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय के शिव वरदान भवन कटंगा कॉलोनी सेवाकेंद्र में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन।

ब्रह्माकुमारी विमला दीदी जी ने कहा कि हमारा शरीर पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि और आकाश इन पांच तत्वों से मिलकर बना है। हम प्रकृति को प्रदूषित करके अपने ही शरीर को खराब कर रहे हैं। जंगल कटने से गर्मी बढ़ती जा रही है, पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है। उन्होंने बतलाया कि प्रकृति के साथ-साथ मन के प्रदूषण को भी खत्म करने की जरूरत है।

परेश संघवी , पर्यावरण सेवी ने कहा कि हमें अपने जीवन में कम से कम दो पौधे रोपित कर के उनकी वृक्ष बनने तक परवरिश करनी चाहिए , तभी हम इस धरा का जो हमारे जीवन पर जो उपकार है उसको उतार सकेंगे | हमारे शहर में तरक्की बहुत तीव्र गति से हो रही पर उस से दोगुना गति से वृक्षारोपण और उसका पालन भी जरुरी है , नहीं तो आने वाले समय में हमें विपरीत मौसम की मार को झेलना पड़ सकता है |

इस कार्यक्रम के पूर्व सेवाकेंद्र से पर्यावरण जागरूकता रैली निकली जिसमे भाई बहन अपने हाथो में पौधे ले कर के पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के नारे लगाते हुए सबको पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया |

कार्य्रकम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी विनीता दीदी ने किया |

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी, ब्रह्माकुमारी बाला दीदी, ब्रह्माकुमारीआरती दीदी, रतनलाल बचानी , तनुज भाई, जयसिंह भाई का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.