ओबीसी आरक्षण के लिए मिलकर संघर्ष करना होगा : पटेल
पाटीदार प्रीमियर लीग अहमदाबाद के तीसरे सीजन का हुआ शुभारंभ
ओबीसी आरक्षण के लिए मिलकर संघर्ष करना होगा : पटेल
पाटीदार प्रीमियर लीग अहमदाबाद के तीसरे सीजन का हुआ शुभारंभ
डूंगरपुर। पटेल पाटीदार डांगी समाज के चार चोखला के पाटीदार समाज की पाटीदार प्रीमियर लीग अहमदाबाद के तीसरे सीजन का शुरुआत हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष वेलजी पटेल खैरमाल ने की। मुख्य अतिथि श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र डांगी धताणा, कवि सुनील पटेल सन्नाटा नेजपुर, दिनेश भाई गामड़ी रहे। अतिथि ईश्वर कोलखंडा, गोविंद मसाना, रामजी गणेशपुर, गजेंद्र बोडीगामा, नरेंद्र मसाना, मुकेश नेजपुर, मणिलाल बडलिया, गौतम भचडिया, मणिलाल बडलिया, प्रेमजी पटेल, कमलेश कोलखंडा रहे। महेंद्र डांगी ने कहा कि युवाओं को एकजुट होकर निरंतर खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखानी होगी। श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना के नेतृत्व में पटेल पाटीदार डांगी समाज की सभी मांगों के लिए लड़ाई लड़ेंगे। वेलजी भाई ने कहा कि शिक्षा में ध्यान देकर सभी कार्य करने होंगे। नशा मुक्ति की ओर भी कदम उठाकर युवाओं को प्रेरित करेंगे। कवि सुनील पटेल ने कहा कि व्यापार के क्षेत्र में युवा एक दूसरे के सहयोगी बनें। आधुनिकता की इस दौड़ में असली व नकली का फर्क समझें। टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण के लिए युवाओं को मिलकर संघर्ष करना होगा। इस दौरान आयोजक कमेटी के भरत भाई बडलिया, डायालाल गलियाणा, कमलेश बडलिया, गणेश भाई मसाणा, नरेश पाड़ा, नरेश मसाणा, डायालाल, मोगजी ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। आभार नरेंद्र पाटीदार ने जताया।