वेलकम 2025…बिंदास सेलिब्रेेशन
मंगलवार को जैसे ही रात के 12 बजे हर दिल से एक ही आवाज निकली
वेलकम 2025…बिंदास सेलिब्रेेशन
मंगलवार को जैसे ही रात के 12 बजे हर दिल से एक ही आवाज निकली…वेलकम 2025। नए साल का जश्न जबलपुर भी खूब मना। डीजे की धुनों पर लोग थिरके। जमकर आतिशबाजी की गई। लोग परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने पहुंचे। होटलों-रिसॉर्ट में थीम बेस्ड पार्टियां चली। जिस जश्न की तैयारी बीते एक हफ्ते की जा रही थी,वो कल देखने को भी मिला। सबने अपने-अपने अंदाज बीते साल को अलविदा कहा और नए साल का स्वागत किया।
-यंगस्टर्स हुये क्र्रेजी
न्यू ईयर के स्वागत का जोश जबलपुर यंगस्टर्स में ज्यादा देखने को मिला। युवाओं ने शाम से ही नए साल के जश्न में डांस और म्युजिक का माहौल बना लिया था,जो देर रात तक चलता रहा। कहीं-कहीं लोग फैमिली के साथ गये तो कहीं दोस्तों के साथ इंज्वॉय किया।