स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ आख़िर ? जानिए पूरी सच्चाई
स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ आख़िर ? जानिए पूरी सच्चाई
नई दिल्ली. स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के ड्रॉइंग का एक वीडिया वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूरी घटना को देखा जा सकता है.
इस वायरल वीडियो में स्वाति मालीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘हाथ लगाकर देखो मैं तुम्हारी नौकरी ले लूंगी’. वीडियो में वहां सिक्योरिटी गार्ड को देखा जा सकता है. स्वाति मालीवाल से जुड़ा सीएम केजरीवाल के आवास का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने भी बड़ी बात कही है. पुलिस ने कहा कि उसने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की छानबीन की जाएगी. इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार आरोपी हैं.
बता दें कि स्वाति मालीवाल सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनसे मुलाकात करने गई थीं. आरोप है कि वहां उनके साथ सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने बदसलूकी करने के साथ ही मारपीट की थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस बीच, सीए केजरीवाल के आवास का एक वीडियो वायरल हो गया है.
स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराया बयान
सीएम केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट मामले में हर दिन नया मोड़ आ रहा है. इस घटना में तमाम तरह के डेवलपमेंट के बीच स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में जाकर धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस की टीम ने भी उनसे मुलाकात की थी. उनसे इस मामले की पूरी जानकारी ली गई थी. इसके बाद मुख्य आरोपी सीएम केजरीवाल के PA बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. बिभव कुमार पर गंभीर और गैरजमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले के तूल पकड़ने के बाद से ही बिभव कुमार गायब हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
मेडिकल टेस्ट में चेहरे पर चोट की पुष्टि
इससे पहले सीएम केजरीवाल के आवास पर मारपीट और बदसलूकी की शिकार स्वाति मालीवाल का गुरुवार को मेडिकल टेस्ट करवाया गया, जिसमें उनके चेहरे पर अंदरुनी चोट की बात सामने आई. मेडिकल टेस्ट तकरीबन 3 घंटे तक चला. स्वाति मालीवाल का X-Ray कराने के साथ ही सिटी स्कैन भी कराया गया. जांच में ही उनके चेहरे पर चोट की बात सामने आई है. दूसरी तरफ, अब बिभव कुमार के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने लगा है. बिभव कुमार लखनऊ एयरपोर्ट पर सीएम केजरीवाल और और संजय सिंह के साथ देखे गए थे. उसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा है कि वह कहां हैं.