हवालात में साफ-सफाई क्यों नहीं कराते
लॉर्डगंज थाने का हवालात देख भड़के आईजी
हवालात में साफ-सफाई क्यों नहीं कराते
लॉर्डगंज थाने का हवालात देख भड़के आईजी
जबलपुर। वार्षिक निरीक्षण के दूसरे दिन लार्डगंज थाने पहुँचे
जबलपुर। वार्षिक निरीक्षण के दौरान आईजी अनिल कुशवाहा बुधवार को निरीक्षण करने के लिए लार्डगंज थाना पहुँचे। थाने में वे सीधे हवालात देखने गये, वहाँ गंदगी देखकर वे भड़क उठे, उन्होंने थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए तत्काल साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। हवालात गंदा होने के संबंध मंे टीआई द्वारा बताया गया कि हवालात में मुलजिम होने के कारण साफ-सफाई नहीं हो पाई है। थाने में उन्होने एमएलसी रजिस्टर शिकायत रजिस्टर, रोजनामचा और सीसीटीवी व सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया, वहीं थाने में जब्त वाहनों की जानकारी ली जिस पर उन्हें बताया गया कि थाने में 50 वाहन जब्त हैं जिनकी नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। इसके उपरांत वे थाने के पीछे बने आवासीय परिसर का निरीक्षण करने पहुँचे। वहाँ पर पुराने अौर जर्जर हो चुके क्वार्टरों को तोड़कर उनके स्थान पर नये क्वार्टर बनवाए जाने के निर्देश एसपी को दिए।
-ओमती सीएसपी कार्यालय पहुँचे
लार्डगंज थाने से आईजी ओमती सीएसपी कार्यालय पहुँचे, वहाँ पर रिकाॅर्ड का अवलोकन किया। रिकाॅर्डों से पता चला कि सीएसपी द्वारा दिलाई गई सजा और इनाम का ग्राफ कम था जिसे लेकर उन्होंने आपत्ति की एवं कहा कि जो भी अनुशासनहीनता कर रहे उन्हे चिन्हित कर सजा दिलाई जाए एवं अच्छा काम करने वालों को पुरष्कृत किया जाए।