निगमीकरण और नई पेंशन योजना के खिलाफ अंतिम सास तक लड़ेंगे।
वे सुबह 11 बजे 506 आर्मी वेश वर्कशॉप में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निवारण के लिए अधिकारियों से वार्तालब की
निगमीकरण और नई पेंशन योजना के खिलाफ अंतिम सास तक लड़ेंगे।
ऑल इंडिया डिफेंश एम्प्लॉयज फैडरेशन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड राजेंद्र झा का दिनांक 25 नवंबर को नगर आगमन हुआ , वे सुबह 11 बजे 506 आर्मी वेश वर्कशॉप में प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निवारण के लिए अधिकारियों से वार्तालब की , साम को 6.30 बजे वे वेस्टलैंड खमरिया में AIDEF से मान्यताप्राप्त यूनियनों के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली और सभी को एकजुट होकर निगमीकरण और नई पेंशन योजना के खिलाफ अंतिम सास तक लड़ेंने को कहा ।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि AIDEF ने निगमीकरण के खिलाफ माननीय मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जहां सरकारी अधिवक्ता ने जवाब प्रस्तुत किया कि यदि कर्मचारी स्वयं निगम में जाने के लिए स्वीकृति नहीं देते तब तक उन्हें निगम में नहीं लिया जाएगा , वे सरकारी कर्मचारी ही रहेंगे , उन्होंने हाल ही में खमरिया में हुए हादसे में शहीद हुए कर्मचारियों के लिए दुख प्रकट किया ।
उन्होंने कहा कि सरकार ने हालही में NPS में सुधार के नाम पर UPS को लाया जो कि NPS से भी खतरनाक है उन्होंने कहा AIDEF की शुरू से ही मांग रही है कि सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलने चाहिए और AIDEF इसके लिए अंत तक संघर्ष करेगी ।
इस अवसर पर AIDEF संगठन के अर्नब दासगुप्ता , लेबर यूनियन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह , कार्यवाहक महामंत्री सुकेश दुबे , GIF मजदूर यूनियन से राकेश दुबे के साथ साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।