होटल इंडस्ट्री को देंगे नई ऊँचाइयाँ
होटल एंड रेस्टॉरेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने बसंत घोड़ावत, सचिव चुने गए तनप्रीत सिंह छाबड़ा
होटल इंडस्ट्री को देंगे नई ऊँचाइयाँ
होटल एंड रेस्टॉरेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने बसंत घोड़ावत, सचिव चुने गए तनप्रीत सिंह छाबड़ा
होटल एंड रेस्टॉरेंट वेलफेयर एसोसिएशन की एक मीटिंग होटल विजन महल में आयोजित हुई। जहाँ सर्वसम्मति से रॉयल ऑर्बिट के चेयरमैन बसंत घोड़ावत को संस्था का अध्यक्ष चुना गया। वहीं द ग्रिल रेस्टॉरेंट के फाउंडर तनप्रीत िसंह छाबड़ा “प्रिंस’ सचिव चुने गए। साथ ही पंवार होटल के संचालक अरुण सिंह पंवार एवं होटल स्वयं की श्रीमती नीता नारंग को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। चुने हुए पदाधिकारियों ने कहा कि वे अपने समस्त साथी होटल व्यवसायियों के हितों के लिए सदैव कार्य करेंगे। किसी भी तरह की विपत्ति या संकट की स्थिति में एकजुट होकर कार्य करेंगे। जबलपुर की होटल इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए उनके द्वारा सामूहिक प्रयत्न किए जाएँगे। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन से भी यह अपील की जाएगी कि अधिक से अधिक ऐसी योजनाएँ लाई जाएँ, जिनसे टूरिज्म और इंडस्ट्री को जबलपुर में बढ़ावा मिले। साथ ही हवाई सुविधाएँ और बेहतर करने की अपील भी की जाएगी। सभी ने अपने दायित्वों को निष्ठा से निभाने की बात भी कही। पदाधिकारियों के चयन में कमल ग्रोवर, नीलेश अग्रवाल, संदीप विजन, नितिन चंडोक, राजेश जैन पिंकी, अमित जसूजा, कुलदीपक कोहली, बिट्टू पसरीचा, रबनूर पसरीचा, उपनीत सिंह छाबड़ा, मनमीत सिंह छाबड़ा, पवन समदड़िया, विनी अग्रवाल जैसे वरिष्ठ होटल और रेस्टॉरेंट संचालकों की सहमति प्राप्त हुई।