शहर गुंडागर्दी से चलेगा या कानून, संविधान और सरकार से
पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने लॉर्डगंज पुलिस को सौंपा ज्ञापन
शहर के चर्चित बिल्डर महेश केमतानी के पुत्र स्पर्श केमतनी द्वारा आगा चौक स्थित ब्रजराज होटल में जबरिया तालाबंदी किए जाने के खिलाफ पूर्व विधायक विनय सक्सेना के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने लॉर्डगंज थाने का घेराव किया और नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया। विनय सक्सेना ने बताया कि महेश केमतानी द्वारा शहर में अनेक जगहों पर सरकारी जगहों पर नियम और कानून विरुद्ध अवैध कब्जे और निर्माण किए गए हैं और अब तो उनके पुत्र स्पर्श केमतानी भी अपने धन और राजनीतिक संरक्षण में खुली गुंडागर्दी का खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं। बीती रात अपने गुर्गों को साथ लेकर स्पर्श केमतानी आगा चौक स्थित होटल ब्रजराज पहुंचा और होटल के दरवाजों पर ताले जड़ दिए। बताया गया कि होटल संचालक ब्रजेश राय से किराए को लेकर केमतानी का विवाद चल रहा था जिस पर कानून की शरण और सहायता लेने की बजाय होटल संचालक के खिलाफ बाहुबल और अपने रसूख का प्रदर्शन स्पर्श केमतानी द्वारा किया गया। इस संबंध में विनय सक्सेना ने लॉर्डगंज थाना सीएसपी रीतेश शिव को ज्ञापन देकर मांग की है कि कानून को अपने रसूख के पैरों तले कुचलने वाले स्पर्श केमतानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। चूंकि कोतवाली, लॉर्डगंज अंधरदेव आदि व्यापारिक क्षेत्र हैं लिहाजा इन क्षेत्रों में गुंडाराज के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई अंजाम दे।
इस दौरान कांग्रेस नेता राजेश सोनकर, ब्लॉक शिवकुमार चौबे, कपिल श्रीवास्तव, सुसिम धर, अभिषेक चौकसे चिंटू, रज्जू सराफ, दिलीप साहू, पंकज पटेल, विजय रजक,सिद्धांत जैन गोलू, सचिन रजक, साहिल यादव, सत्यम तिवारी बाबा, प्रशांत जैन सनी, राजीव तिवारी, रिजवान अली कोटी, अजय रावत, सौरभ श्रीवास्तव सोनू, पंकज निगम, अवधेश गुप्ता, नूरुल्लाह खान, एजाज उस्मानी, रीतेश नोतनानी, एडवोकेट सुशील नवेरिया, कृष्णा राय, विनय सोंधिया, रिंकू दीक्षित, भारत कोष्टा, प्रमेंद्र चौहान, दिलीप पटारिया, राजू पहारिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।