सरकार ने मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की घोषणा से स्वाथ्य सेवा लेने वालों में खुशी की लहर-डॉ.शुभम अवस्थी
सरकार प्राइवेट सेक्टर की मदद से मेडिकल टूरिज्म को बढ़ाने का काम करेगी
सरकार ने मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की घोषणा से स्वाथ्य सेवा लेने वालों में खुशी की लहर-डॉ.शुभम अवस्थी
जबलपुर।वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि देश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावाद दिया जाएगा सरकार प्राइवेट सेक्टर की मदद से मेडिकल टूरिज्म को बढ़ाने का काम करेगी
मेडिकल टूरिज्म?
मेडिकल टूरिज़्म का मतलब है जब लोग किसी अन्य देश में इलाज करवाने के लिए यात्रा करते हैं. यह दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हो गया है. मेडिकल टूरिज़्म को बढ़ावा देने से सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था को फायदा नहीं होता, बल्कि इससे देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सुधार आता है. इसे ऐसे समझें कि अगर एक परिवार अपने मरीज को लेकर मेडिकल फेसिलिटीज के लिए हमारे देश में आता है, तो वहा जितने दिन देश में रहता है, उस दौरान सिर्फ मेडिकल खर्चे ही नहीं करता बल्कि इससे ट्रांसपोर्ट, होटल्स जैसी इंडस्ट्रीज को भी फायदा होता है. मेडिकल टूरिज्म आर्थिक विकास को बूम देता है. सालों से भारतीय कैंसर या ऐसी ही बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए विदेश जाते रहे हैं. लेकिन भारत में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने से चौतरफा विकास का प्लान सरकार ने तैयार कर लिया है.