विश्व पर्यावरण दिवस

0 70

विश्व पर्यावरण के अवसर पर सेंट एलॉयसियस कॉलेज और कलानिकेतन पॉलिटेक्निक कॉलेज के कैडेट्स ने 1 एमपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विवेक भट्टारा और एडम ऑफिसर कर्नल समीर बोडास की कमान में और कैप्टन अमित यादव और मेजर कमलेश मेहरा एनसीसी की देखरेख में एनसीसी कैडेट ने कलक्ट्रेट से घंटाघर तक रैली निकाली विश्व पर्यावरण दिवस को बढ़ावा देना, प्रोत्साहित करना और मनाना तथा युवाओं और जनता को हमारे पर्यावरण की बचत और संरक्षण के महत्व को बताना और उन्हें जिम्मेदारी के इस कार्य के प्रति अधिक सक्रिय होने देना। पर्यावरण की रक्षा करने का एक तरीका रीसाइक्लिंग है – कार्बन पदचिह्न को कम करने और प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने का एक तरीका। कैडेटों ने रैली को सफल बनाने और समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने में मदद की

Leave A Reply

Your email address will not be published.