अघोरी बाबा चंडाल भाटा में भक्ति भाव के साथ की गई पूजा अर्चना!
मुख्यालय नगर निगम नाला गैंग के नियमित एवं संविदा सफाई कर्मचारियों ने आषाढी पूजा बड़ी भक्ति भाव से किया
अघोरी बाबा चंडाल भाटा में भक्ति भाव के साथ की गई पूजा अर्चना! मुख्यालय नगर निगम नाला गैंग के नियमित एवं संविदा सफाई कर्मचारियों ने आषाढी पूजा बड़ी भक्ति भाव से किया जिसमें सुपरवाइजर रामा राव एवं अनुसूचित जाति जनजाति एवं नगरी प्रकोष्ठ के सदस्य ओम प्रकाश मरकाम सहायक सुपरवाइजर शेखर अन्ना अनिल कुंडे बादल महतो रोहित सामान संतोष नहर राजकुमार सुर्खियां उमेश घासीया अखिलेश घासीया मुकेश ग्राफर इमरत करोसिया अनिल अजय आदि उपस्थित हुए