श्री आस्तिकय सागर जी श्री प्रणीत सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में

श्री आस्तिकय सागर जी श्री प्रणीत सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में

0 7

आज का भव्य मंगलकारी दिवस जिसमें पूज्य यमल मुनिराजो का दीक्षा दिवस मनाया गया एवं पिछिका परिवर्तन समारोह भी मनाया गया जिसमें पूज्य मुनि 108 आस्तिकय सागर जी महाराज की पिछिका प्राप्त करने का सौभाग्य इंजीनियर शैलेश अलका जैन को प्राप्त हुआ एवं मुनि श्री 108 प्रणीत सागर जी की पिछिका प्राप्त करने का सौभाग्य
भाई देवेंद्र जैन देबू श्रीमती दीप्ति जैन को प्राप्त हुआ । सकल जैन समाज ने दोनों श्रावकों को कोटि-कोटि बधाई देते हुए अनुमोदन की।
मीडिया प्रभारी नीरज नारद ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक विनय सक्सेना जी प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन
सी ए ,श्रीमती वर्षा जैन संजय सिंघई सत्येंद्र जैन जग्गू पूर्व पार्षद अमित जैन रिंकू जैन, राय सेठ चंद्र कुमार ,शैलेश आदिनाथ ,दादा सुबोध कामरेड,गौरव जैन ,अंकित जैन गोलू ,प्रवीण जैन ,विवेक जैन ,अमित मोटर्स, नितिन बेटिया, विवेक जैन ,संजय कश्मीर समीर सिंघाई,सुरेंद्र पहलवान आदि गणमान्य जनों की गरिमामई उपस्थिति रही। 8 नवंबर से 15 नवंबर तक चल रहे श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान में आयोजक मंडल ने सकल जैन समाज से उपस्थित की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.