योग से हमारे कर्मों में श्रेष्ठता और व्यवहार में कुशलता आती है- ब्रह्माकुमारी विमला दीदी

शिक्षिका ब्रह्माकुमारी विमला दीदी ने कहा कि शरीर की 90% बीमारियों का कारण मन है।

0 64

 

जबलपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिव वरदान भवन कटंगा कॉलोनी द्वारा नर्बदा क्लब के सहयोग से नर्बदा क्लब में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जहां सुबह श्वेत वस्त्रधारी ब्रह्माकुमार-ब्रह्माकुमारी भाई बहनों का समूह उमड़ने लगा। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार योगाचार्य विशाल देशपाण्डेय जी के द्वारा सभी को योगासन कराये गये ।

इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी विमला दीदी ने कहा कि शरीर की 90% बीमारियों का कारण मन है। वर्तमान समय समाज के अंदर गिरते मानवीय मूल्य और समाज के अंदर तेजी से बदलती सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियां मनुष्य के अंदर तनाव, भय,चिंता और असुरक्षा जैसी नकारात्मक वृत्तियों को बढ़ावा दे रही हैं। जिससे उसका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है, जिसके कारण उसके शारीरिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। मानसिक रूप से दुर्बल व्यक्ति किसी के साथ भी सकारात्मक व्यवहार नहीं कर सकता। अतः हमें आधुनिकता, प्राचीन भारतीय संस्कृति, मानवीय मूल्य एवं आध्यात्मिकता का समन्वय करना जरूरी है।

आगे अपने राजयोग की व्याख्या करते हुए बताया कि राजयोग के द्वारा इन सभी नकारात्मक वृत्तियों को समाप्त कर जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। इस योग से हमारे कर्मों में श्रेष्ठता और व्यवहार में कुशलता आती है। परमात्मा से संबंध जोड़ने से सर्व के प्रति भाईचारा और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना जागृत हो जाती है।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी विनीता दीदी ने सभी को राजयोग की गहन अनुभूति कराई ।

पूरे कार्यक्रम के दौरान जबलपुर क्षेत्र की सभी ब्रह्माकुमारी बहनों बाला दीदी , आरती दीदी , मधु दीदी , संगीता दीदी , पूजा दीदी आदि ने योग के द्वारा वातावरण में शांति एवं शक्ति के प्रकंपन फैलाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

04:56