जबलपुर विजयनगर थाना अंतर्गत एक युवक की राड मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने बताया कि विजयनगर थाने के पास हीरा स्वीट दुकान के नजदीक ही एक टपरे में दो युवक आपस में बात कर रहे थे। टपरे का संचालक जो की अपने काम से बाहर गया था दुकान में काम कर रहा कर्मचारी, अचानक राहुल ठाकुर नाम के युवक से किसी बात पर बहस करने लगा, बहस इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों के बीच धक्का मुक्की हो गई और युवक द्वारा राहुल ठाकुर को राड से सर पर मार दिया गया इसके उपरांत राहुल को निजी अस्पताल लेकर आया गया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल दोनों के बीच गाली गलौज को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है और अज्ञात आरोपी बनारस के बताए जा रहे हैं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है