आईपीएल  (IPL ) और ब्याज की भेंट चढ़ा युवा रेल कर्मचारी लोको पायलट ( RAIL LOCO PILOT)

0 20

आईपीएल  (IPL ) और ब्याज की भेंट चढ़ा युवा रेल कर्मचारी लोको पायलट ( RAIL LOCO PILOT) 

 

रोशन नगर – कटनी ( KATNI )  निवासी श्री अमित कुमार बर्मन उम्र लगभग 36 वर्ष रेलवे लोको पायलट आईपीएल सट्टेबाजों और कर्जदारों के दबाव के चलते कल दिनांक 29 अप्रैल को आत्महत्या कर लिया है जिसका शव पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय में रखा हुआ है !

 

 

 

 

 

उनके पास सोसाइड नोट भी मिला है जिसमें सभी के नाम है और सारी जानकारी दी गई है ! पुलिस के लिए ये suicide  note  लेनदारों  तक  पहुचने के काफी  महत्वपूर्ण सबूत होगा !

 

मृतक के शव को पोस्टमार्टम कक्ष में फ्रीजर में ना रखकर खुले में ही छोड़ दिया था जिससे रात भर चींटी ने हाथ को खा लिया है और गर्माहट के कारण मुंह से खून भी निकलने लगा !

Leave A Reply

Your email address will not be published.